रिपोर्ट:- सुमित कुमार रस्तोगी
नानपारा एसडीएम व तहसीलदार की अध्यक्षता में एनडीआरएफ की टीम ने बचाव राहत कार्य के दिए टिप्स।
कल दिनांक 26 सितंबर को एसडीएम कोर्ट नानपारा परिसर में आपदा मित्रों द्वारा विभिन्न आपदाओं लू- प्रकोप, आकाशीय बिजली, भूकंप, बाढ़, सर्पडंस, अग्निकांड आदि से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें संबंधित जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम कल नानपारा तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश तथा तहसीलदार नानपारा प्रदुम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न कराया जा रहा है।कार्यक्रम में काफी संख्या में पहुंचे एनडीआरएफ के जवानो ने पहुंचकर दिखाएं अपने गुण , इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम के प्रशिक्षकों द्वारा अपनी टीम को आपदा के समय जान माल को बचाने के कई टिप्स भी बताए गए। कार्यक्रम में तहसील के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणो की उपस्थिति बनी रही।