Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मनमोहन सिंह की 91वीं जयंती के अवसर पर कुष्ठ सेवा आश्रम में की गयी सफाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मनमोहन सिंह की 91वीं जयंती के अवसर पर कुष्ठ सेवा आश्रम में की गयी सफाई

रिपोर्ट:-एम.असरार सिद्दीकी

 

मनमोहन सिंह की 91वीं जयंती के अवसर पर कुष्ठ सेवा आश्रम में की गयी सफाई

बहराइच। सिर्फ भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व के प्रकाश स्तंभ महान अर्थशास्त्री, आर.बी.आई के गवर्नर तथा भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे, डाक्टर मनमोहन सिंह जी के 91वें जन्मदिन पर जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में जनसुरक्षा संकल्प दिवस के रूप में कुष्ठ सेवा आश्रम में सफाई करके एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को तिरंगा मफलर देकर सम्मान करके मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि भारत की डूबती अर्थव्यवस्था को पार लगाने वाले वृहद दृष्टिकोण के धनी डाक्टर मनमोहन सिंह जी का जन्म 26 सितम्बर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक सिख परिवार में हुआ था। वे आर्थिक नीति के किंग मेकर, पूर्व वित्त मंत्री, दलित, शोषित, पिछड़े, वंचित वर्गों के मसीहा थे। उन्होंने गरीब बेरोजगारों के लिए मनरेगा गारंटी योजना, गरीब शोषित वर्ग के लिए खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना, आमजन उद्धारीकरण योजना, सूचना का अधिकार, दो रुपये किलो गेंहू, तीन रुपये किलो में चावल आदि जनहितकारी योजनाओं को लागू कर कीर्तिमान स्थापित किया था। वे बातें कम और काम ज्यादा पर विश्वास रखते थे। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि मनमोहन सिंह जी कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा आदर्श वफादारी के मिसाल थे। वे देश के 13वें तथा 14वें प्रधानमंत्री रहे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धनी राम श्रीवास्तव, इन्द्र कुमार यादव को तिरंगा मफलर देकर सम्मान किया गया। संचालन के दौरान सेवादल के संगठन मंत्री अमर सिंह वर्मा ने कहा कि अमन का शांति का तरफदार था, जिसकी खामोशियाँ का भी मेयार था। “फूल का फूल था, खार को खार था,

तुमसे ज्यादा असरदार सरदार था” इस दौरान इंटक के अध्यक्ष श्री देवेंद्र मिश्रा, दीपेंद्र वेलदार, विष्णु यादव, गोविन्द गौतम, बबलू खान, शरीफ बाबा सहित कई नेताओं ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply