Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – विधायक ने अन्नपूर्णा भवन व खेल मैदान का किया शिलान्यास
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – विधायक ने अन्नपूर्णा भवन व खेल मैदान का किया शिलान्यास

रिपोर्ट:- मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – विधायक ने अन्नपूर्णा भवन व खेल मैदान का किया शिलान्यास

विकास खण्ड मवई के नौरोजपुर बघेडी के ग्रामीणों को मिली सौगात

अयोध्या – विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत नौरोजपुर बघेडी गांव में विधायक रामचंद्र यादव ने अन्नपूर्णा सस्ते राशन की दुकान एवं जनसुविधा केंद्र और खेल मैदान कार्य का शिलान्यास वैदिक मंत्रों के साथ भूमिपूजन कर कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेडी में हुए कायाकल्प कार्य का लोकार्पण किया।दोनों कार्यो की अनुमानित लागत करीब 30 लाख रुपये है।

विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत नौरोजपुर बघेडी में अन्नपूर्णा भवन व खेल मैदान के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव द्वारा भूमि पूजन कर भवन निर्माण की आधार शिला रखी गई।इस दौरान‌ आचार्य प० विनोद कुमार ने वैदिक मन्त्रो के साथ पृथ्वी मां का पूजन कराया।इस  मौके पर मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार की अन्नपूर्णा योजना एक ऐसी योजना है कि जहां से सस्ते गल्ले की दुकानो पर राशन पहुंचाया जायेगा।इसी केंद्र से जनसेवा केंद्र भी संचालित होगा जिससे लोगों को जरूरी कागजात के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े।सरकार अपने सभी कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुचा रही है।जनता को जागरुक होकर् उन योजनाओ को काम लाभ लेने की जरुरत है।महिलाओं को भारत के प्रधानमंत्री ने लगातार हक दिलाने का काम किया है और उसी का नतीजा है कि महिला आरक्षण विधेयक पास हुआ जिससे अब महिलाएं 33 प्रतिशत आरक्षण पा सकेंगी।इस दौरान बीडीओ अखिलेश मिश्र ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।स्कूली बच्चों द्वारा भव्य झांकियों के माध्यम से स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।ग्राम पंचायत सचिव अंकुर यादव ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करीब 9 लाख रुपए से होगा। वही खेल मैदान का कार्य करीब 19 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कराया जाएगा।इस मौके पर बीडीओ अखिलेश मिश्र,पंचायत सचिव अंकुर यादव,ग्राम प्रधान पति भानु प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply