Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती 

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई गांव में 26 वर्षीय दीपक के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। स्वजनों को घटना की जानकारी भोर लगभग चार बजे हुई।

बताते चले घर में सो रहे युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है, अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर मृतक दीपक को मौत के घाट उतार दिया, घटना स्थल पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

लगातार बढ़ रहे चोरी, हत्या की घटनाओं ने बस्ती पुलिस के होश उड़ा दिए हैं, बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल दी है, पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई गांव का है। जहां घर में सो रहे युवक को कुछ दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया, मृतक दीपक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, बामदशों ने ऐसे बेरहमी से हत्या किया कि कमरे के दीवार पर खून के छीटें मिले हैं, घर में अन्य और लोग भी सोए हुए थे, लेकिन केवल मृतक दीपक को ही दबंगों ने निशाना बनाया, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घर में अंदर जाकर गहनता से जांच की और आसपास के लोग से पूछताछ की, कुछ व्यक्तियों के नाम पता चलने पर पुलिस उनको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया घर में चोटिल व्यक्ति की सूचना पर पुलिस पहुंची, अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, मेरे और अन्य अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है, परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है, कुछ व्यक्तियों के संदिग्ध नाम बताए गए हैं, उनको पुलिस हिरासर में लेकर पूछताछ की जा रही है, घर में अन्य लोग भी सोए हुए थे, सबसे पूछताछ कर कैमरे भी चेक किये गए हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply