कजरी तीज के पावन पर्व पर जागरण मंच के द्वारा मरी माता मंदिर स्वागत हुआ पानी का पाउच वितरित किया
कजरी तीज के पावन पर्व पर बहराइच जागरण मंच के द्वारा मरी माता मंदिर से भक्तो और कावरियों का स्वागत परशुराम राम चौराहे पर पुष्पवर्षा और पानी का पाउच वितरण करके किया गया ।इसके पूर्व संयोजक अभिषेक गुप्ता ने कहा की कजरी तीज के अवसर पर महाकाल के भक्त कावडियो की सेवा करने का हमे जो सौभाग्य मिला है । महाकाल के भक्त नंगे पैर पवित्र नदियों से जल लाकर भोले नाथ पर चढ़ाते है । अमृत मंथन के समय में जब हलाहल विष समुद्र से निकला तो सभी लोग पीछे हो गए ,परंतु जगत के कल्याण के लिए स्वयं महादेव आगे आए और विष को अपने कंठ में धारण कर लिया। उसके बाद सभी देवताओं ने उनके ऊपर जल का अर्पित किया। ऐसे भक्तो का स्वागत और सम्मान करना हमारे लिए गौरव का विषय है ।इस अवसर पर बहराइच जागरण मंच के संयोजक अभिषेक कुमार गुप्ता , सहसंयोजक सुनील त्रिपाठी ,सहसंयोजक नित्यानंद पासवान ,सहसंयोजक संदीप निषाद , मनोज ,विपिन आदि लोग उपस्थित थे।