रिपोर्ट:-हरि शरण शर्मा
बदायूँ 17 सितंबर 2023 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं पर स्वास्थ्य मेले का उदघाटन आर एस पाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वृज क्षेत्र के द्वारा फीता काटकर शुभाआरम्भ गया आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा,आयुष्मान आपके द्वार,आयुष्मान मेला,आयुष्मान सभा,आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण,परिवार नियोजन,जन्म मृत्यु पंजीकरण, टी बी,मलेरिया,कुष्ठ रोग,डेंगू ,शुगर की जांच एवं इलाज में मरीजो को दवाईयाँ वितरण करने के साथ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए
स्वास्थ्य मेले में दवाईयाँ एवं जाँच के स्टाल भी लगाये गये जिसमें कुल 215 मरीज देखे गए ।
इस अवसर पर देवेंद्र राजपूत मंडल अध्यक्ष,पंकज पाठक मंडल महामंत्री,डॉ सुसान बनर्जी, डॉ आर पी यादव, डॉ खदीजा खातून,राजू यादव,सुपर्णा राठौर,अवनीश राठौर,रवि सक्सेना,होशियार मियां, इन्दु,रामरहीश,रमाकांत,सुमन शर्मा,उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन बृजेश राठौर द्वारा किया गया l आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अपने जन्मदिन पर आयुष्मान कार्ड योजना का विस्तार किया एवं सभी राशन कार्ड धारकों जिनके कम से कम 6 यूनिट हों उनको भी सम्मिलित किया गया है अब ऐसे राशनकार्ड धारक जिनके राशन कार्ड में 6 यूनिट हैं वह भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ।