Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आपदा अतिवृष्टि में लोगों के मकान के हुए नुकसान की सहायता देने तथा आवास देने हेतु कूट रचित सूची विकासखंड बनीकोडर‌ भेजी गई थी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आपदा अतिवृष्टि में लोगों के मकान के हुए नुकसान की सहायता देने तथा आवास देने हेतु कूट रचित सूची विकासखंड बनीकोडर‌ भेजी गई थी

अतिवृष्टि सहायता राशि के नाम पर भ्रष्टाचार, जिम्मेदार बने मूक ?

रामसनेही घाट , बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुटके जिला अध्यक्ष मायाराम यादव द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें मांग की गई है कि तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2022-23 में आपदा अतिवृष्टि में लोगों के मकान के हुए नुकसान की सहायता देने तथा आवास देने हेतु कूट रचित सूची विकासखंड बनीकोडर‌ भेजी गई थी जिसकी जांच में खुलासा हुआ है कि ग्राम तहसीपुर परगना सूर्यपुर तहसील रामसनेही घाट में राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रेमचंद पुत्र राम मनोहर पंकज मिश्रा पुत्र लाल कुवर दीपक मिश्रा पुत्र राजित राम सरस्वती पत्नी रामतीर्थ व गुड़िया पत्नी राम अचल को तहसील द्वारा सहायता राशि दी गई है लेकिन तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारियो द्वारा अनीता पत्नी उपदेश कृपा शंकर पुत्र निर्मल कुमार मालती मिश्रा पुत्र पत्नी श्रीपति जनार्दन पुत्र ननकऊ प्रसाद व मालती पत्नी रामकुमार के नामो को सूची में अंकित कर 4000 रुपए की धनराशि देना दर्शाया गया जबकि पूर्व में की गई शिकायत में राजस्व विभाग द्वारा रिपोर्ट लगाई गई है यह नाम भुगतान बही में अंकित नहीं है! अभी एक ही गांव का प्रकरण है जांच करने पर कई गांव में ऐसे भ्रष्टाचार उजागर होने की प्रबल संभावना है इसलिए जरूरी है कि भुगतान बही के अनुसार जांच करवा कर सूची संशोधित करवाई जाए तथा सूची पर फर्जी कूट रचित तरीके से नाम अंकित करने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाए।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply