Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन पंचायत सचिवालय म्याऊं में किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन पंचायत सचिवालय म्याऊं में किया गया।

रिपोर्ट :- हरि शरण शर्मा

आंगनबाड़ियों के बारे में विचार करें सरकार -राजेश सक्सेना बदायूँ 16/9/2023 अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन पंचायत सचिवालय म्याऊं में किया गया।   बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि भीषण महंगाई में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मात्र ₹6000एवं सहायिका मात्र ₹3000 में अपने परिवार का गुजारा कैसे करें । आज एक सरकारी कर्मचारी अथवा विधायक/ सांसद का गुजारा ₹50000 महीने में नहीं होता है ।उनका हर वर्ष महंगाई भत्ता बढ़ जाता है । लेकिन इन महिलाओं के बारे में सरकार बहुत ही उदासीन है। जिला संगठन मंत्री प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना है। केंद्र सरकार को चाहिए पूरे देश में एक समान मानदेय मिलना चाहिए । किसी प्रदेश में ₹13500 और किसी में मात्र ₹6000 मानदेय मिल रहा है। जो कि गलत है ।

उन्होनें कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सहायिका की उपस्थिति अनिवार्य है । सहायिकाओं के लिए अपने कार्य के प्रति सजक होना चाहिए । ब्लॉक अध्यक्ष नीलम ने कहा सभी लोग दिल्ली चलने के लिए तैयार रहे । इस अवसर पर गूरा वरेला न्याय पंचायत से शिवकुमारी एवं नाजिश ,हजरतपुर से नीता शर्मा ,गोतरा से पुष्पा देवी ,संजरपुर से रंजना मिश्रा , अलापुर से सुरेखा एवं कामिनी बी ,म्याऊं से जहीना एवं किरन कुमारी को नामित किया गया है । इस मौके पर लक्ष्मी देवी , रत्नेश कुमारी ,अर्चना सक्सेना , मोरकली ,भारती शर्मा , कल्पना मिश्रा ,विभा शर्मा ,राजेश्वरी मिश्रा ,किरन कुमारी ,रूबी देवी , कीर्ति देवी ,पान कुमारी ,संतोष कुमारी ,सनोवर , जहीना , राजरानी ,नीलम कुमारी , शिव कुमारी , रेखा देवी , सुषमा देवी आदि मौजूद रही ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply