Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रा० स्वास्थ्य केंद्र म्याऊ में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा योजना का प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रा० स्वास्थ्य केंद्र म्याऊ में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा योजना का प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

रिपोर्ट :- हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ

प्रा० स्वास्थ्य केंद्र म्याऊ में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा योजना का प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।प्रभारी चिकित्साघिकारी डा० सुशान वनर्जों ने .माला पहनाकर स्वागत किया। प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने कार्यक्रम के दौरान के वाद डॉक्टरों व अधिकारियों कर्मचारियों को मरीजों के प्रति बेहतर सेवा देने का आवाहान किया जिससे जनता में पूर्ण रुप के साथ विश्वास हो सके। श्री के सी शाक्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम 5 चरणो में चलाया जायेगा जो 17 सितंबर से शुरू होकर आगे भी जारी रहेगा। साथ ही यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वहीं आयुष्मान आपके द्धार भी 17 से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा कि 17 सितंबर को आयुष्मान भवः मेला का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसमें आयुष्मान भवः सभा का आयोजन भी 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत घरो परकार्य क्रम चलाया जायेगा । जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी। प्रभारी चिकित्सा घिकारी डा० सुशान बनजीँ ने बतायाकि हर सी एच सी व पी एच सी पर स्वास्थ्य कैम्यो का आयोजन किया जायेगा साथ ही जिनके आयुषमानकार्ड नही वने है अनेक बनाये जायेगें जिनके कार्ड बन चुके है उनको वितरण किये जायेगे। स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आशा कार्यकत्री _ आगनवाड़ीकार्यकत्री – ए एन एम के अलावा डा० रजनीश शर्मा मु०रेहान अवनीश राठौर बिजयशाक्य इन्दू सुमनशर्मा अन्जूसिंह आशीष अवधेश कटियार होशियारमिया नीरज मनोज भूदेव विनोद नरेन्द्र विवेक आनन्द कुमार व स्टाफ मौजूद रहा। कार्य क्रम का संचालन ब्रजेशराठौर ने किया प्रभारी चिकित्साघिकारी ने सभी का आभार व्यम्त किया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply