न्यायिक कार्य ठप,अधिवक्ताओं की हड़ताल अनवरत जारी पाँच सूत्रीय मांगों के साथ, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पयागपुर बहराइच। अधिवक्ताओ की हड़ताल से न्यायालयों का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुये लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को पयागपुर तहसील के निबन्धन कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निलंबित किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे, अधिवक्ताओं का कहना है। अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस हों, और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाये।जब तक सभी मांगें नही मानी जाती हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप है। वादकारी तहसील का चक्कर लगाकर वापस लौटने को विवश हो रहे है। इस अवसर पर अधिवक्ता सत्यप्रकाश दूबे, विजय तिवारी, श्रवण कुमार, रामप्रसाद विश्वकर्मा, श्रीनिवास मिश्रा, कृष्ण मोहन तिवारी, शिवपाल चौधरी, अरविन्द तिवारी, जय जय राम, अवधेश कुमार सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।