Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीपीआरओ बदायूँ के आदेश पर 48 सफाई कर्मियों ने भसुंदरा में कराई गयी साफ सफाई , स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीपीआरओ बदायूँ के आदेश पर 48 सफाई कर्मियों ने भसुंदरा में कराई गयी साफ सफाई , स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप 

रिपोर्ट :- हरि श२ण शर्मा

डीपीआरओ बदायूँ के आदेश पर 48 सफाई कर्मियों ने भसुंदरा में कराई गयी साफ सफाई , स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप 

 

फोटो : डीपीआरओ के आदेश पर 48 सफाई कर्मी भसुंदरा उर्फ भन्द्रा गांव में साफ सफाई करते हुए व भसुंदरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप बदायूँ 12/9/2023 विकास खण्ड उसावां क्षेत्र के गांव भसुंदरा उर्फ भन्द्रा में डीपीआरओ के आदेश पर 48 सफाई कर्मियों ने जाकर पूरे गांव में साफ सफाई की साथ ही लावा से गली गली में छिड़काव भी किया गया ।

इसके अलावा बदायूं व उसावां स्वास्थ्य केंद्र से टीम भी पहुंची। जहां टीम ने गांव में 121 लोगो की जांच की, जांच में 7 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं टीम ने 23 लोगो को वायरल बुखार की दवाईंया वितरण की गयी ।

 

बतादे कि बीते दिन रविवार को एक पुरूष व तीन महिला सहित चार की मौत हो गई थी। बतादे गांव भन्द्रा में लगभग 40 दिन पहले से बुखार फैला है। जिसमे गांव में लगभग 300 से अधिक लोग ग्रस्त हुए हैं और अब तक कई लोगो की वायरल बुखार से मौत हो चुकी है वहीं रविवार को चार लोगो की एक साथ मौत होने के बाद डीपीआरओ बदायूं श्रेया मिश्रा ने भन्द्रा गांव में पहुंच कर, गांव का निरीक्षण किया था और वर्तमान सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए तीन दिन में पूरे गांव की साफ सफाई के निर्देश दिए थे। जिस पर सोमवार को ब्लॉक उसावां से 48 सफाई कर्मचारियों ने पहुंच कर पूरे गांव की साफ सफाई करायी जा रही है

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply