रिपोर्ट:- सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
पोर्टल पर जाकर करें सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन आवेदन- राजेश चौधरी
गोण्डा।। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्री की शादी के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पहले इस योजना के तहत पहले ऑफलाइन आवेदन लिये जाते थे परंतु सरकार द्वारा अब इसे पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति अपने पुत्री की शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकता है। वह पोर्टल पर लॉगिन कर सभी आवश्यक अभिलेखों को अपलोड करके आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय में जमा करना होगा। इस योजना का पात्र होने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए ।