Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या- रौजागांव ओवरब्रिज पर गैस टैंकर एलपीजी में लगी भीषण आग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या- रौजागांव ओवरब्रिज पर गैस टैंकर एलपीजी में लगी भीषण आग

सीएमडी न्यूज़ सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या

मथुरा से नेपाल जा रहे इंडियन ऑयल गैस टैंकर एलपीजी MH 46H5057 में सुबह लगभग 4:30 बजे लगी भीषण आग। बाल बाल बचा वाहन चालक।एलपीजी गैस टैंकर के वाहन चालक राम हरिद्वार द्वारा टैंकर मे आग लगने की सूचना सबसे पहले 112 नंबर पर दी गई।देर न करते हुए आग लगने की सूचना फायर विभाग रूदौली को दिया गया। तत्काल देर ना करते हुए फायर स्टेशन रुदौली ने तत्काल रौजागाँव ओवरब्रिज पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।आग का विकराल रूप देखते हुए सहायता के लिए अन्य फायर स्टेशन अयोध्या, सोहावल,फैजाबाद को बुलाया गया।फायर ब्रिगेड एफएम चालक चंद्र प्रकाश सिंह, एमएफएम अनिल कनौजिया, फायरमैन सद्दाम हुसैन, फायरमैन शिवानंद यादव,फायरमैन धीरज यादव, फायरमैन शिवेंद्र शर्मा सहित पुलिस विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।वहीं दूसरी तरफ यातायात को डायवर्सन के लिए दल सराय चौराहा के पास उप निरीक्षक इशाक खान, दीवान जितेंद्र यादव अपने दलबल के साथ मौजूद रहे। मौके पर सी ओ रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।आग किसी तरह से बुझा लिया गया है लेकिन गैस का रिसाव खबर लिखने तक जारी रहा।

 

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply