रिपोर्ट:- मुदस्सिर हुसैन
मवई अयोध्या दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली नशा न करने की शपथ
अयोध्या – नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर के तहत हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो की तर्ज पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने जीवन में नशा न करने की ली शपथ. रूदौली तहसील मुख्यालय के अन्तर्गत शुजागंज पक्का तालाब शिव मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम प्रधान आनन्द कुमार कसौधन की अध्यक्षता में नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का अवध मण्डल अध्यक्ष व पत्रकार दिलीप कुमार रावत ने दो दर्जन से अधिक युवाओं को अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान आनंद कुमार कसौधन ने बताया कि नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान की जो शुरुआत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी ने किया है वह बहुत ही सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम है। इस अभियान से आने वाली पीढ़ियां नशे की लत से दूर होगी और नशा मुक्त भारत भी बनेगा नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का अवध मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार रावत ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत अयोध्या मंडल में होने के बाद बढ़-चढ़कर इस अभियान में लोग जुड़ रहे हैं और अपने जीवन में नशा न करने की शपथ भी लें रहें हैं और इस अभियान की चारो और भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है कि आज का युवा नशे की लत में उलझा हुआ है और नशे से हर साल लाखों लोग भयावह बीमारी से पीड़ित रहते हैं। लेकिन अब युवाओं में काफी सुधार होगा वृहस्पतिवार को लिए गए नशामुक्त शपथ कार्यक्रम में कुर्मियान फगौली के ग्राम प्रधान आनंद कुमार कसौधन, मोहम्मद आलम, जयशंकर मौर्य, संदीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजेश साहू, संजय गुप्ता, लालाराम, शिवम रावत, नवनीत, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, मगन लाल, राजकुमार मिश्रा, अभिषेक, पवन, लवकुश, व आदि लोग शामिल हुए रहे।