Breaking News
Home / अयोध्या / शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी ने 25 शिक्षको को किया सम्मानित 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी ने 25 शिक्षको को किया सम्मानित 

मवई अयोध्या – शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी ने 25 शिक्षको को किया सम्मानित

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी उ0प्र0 के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर रुदौली एजूकेशन इन्स्टीट्यूट सरायपीर रुदौली मे 25 शिक्षको को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि & प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के प्रो0 आर0के0 यादव, विशिष्ट अतिथिगण प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इन्टर कालेज रुदौली आफ़रीन फ़ात्मा ,पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव,पूर्व प्रधानाचार्य सियाराम यादव ने संयुक्त रूप से डा0 सर्वपली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो0 आर0 के0 यादव ने कहा कि विधार्थियो का विकास एवं उज्जवल भविष्य शिक्षकों के द्वारा ही सम्भव है शिक्षक अपने ज्ञान के माध्यम से विधार्थियों के भविष्य को सवारने का पूर्ण प्रयास करता है जिससे विद्यार्थी देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेवा करते हैं और अपने गुरूजनो, विद्यालय का,माता पिता का,समाज का, देश का नाम रोशन करते है। श्री राम लखन यादव ने कहा कि शिक्षको को चाहिये विज्ञान अध्ययन मे सिद्वान्त के साथ -साथ प्रयोगिकी पर विशेष बल दे जिससे विद्यार्थियो का पुर्ण विकास हो सके।सुश्री आफ़रीन फात्मा ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य को समाज मे एक अलग पहचान मिलती है देश की सभी लड़कियो को शिक्षा गृहण करके देश के विकास मे अपना योगदान देना चाहिए व स्वयं मे स्वालंबी होना चाहिए सोसायटी के प्रबंधक/चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक के द्वारा हमारे समाज के समस्त लोगो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष शिक्षा मिलती हैं वह अमूल्य है जिसको देश के लोग अपने जीवन मे कभी न कभी अवश्य प्रयोग करते है। सभी अथितिगणो ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन नासिर अहमद द्वारा किया गया।इस अवसर पर शिक्षक रमेश कुमार वर्मा विवेक कुमार मिश्र,श्री प्रकाश पाठक असगर अली रामराज दया शंकर भारतीय

आलोकेश रंजन निकहत फात्मा,

तन्जीम फात्मा वत्सला सिंह,सिफत ज़हरा व सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा सदस्य वचस्पति मिश्र

अमरबहादुर रुचि सिंह,यमुना देवी पत्रकार बन्धु वीरेंद्र यादव,अमर यादव अबूबकर मनीर आलम सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS DESK

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply