Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित की शत प्रतिशत धनराशि वापस चेहरे पर लौटी मुस्कान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित की शत प्रतिशत धनराशि वापस चेहरे पर लौटी मुस्कान

दिनांक -05-09-2023 गोंडा

साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित की शत प्रतिशत धनराशि वापस चेहरे पर लौटी मुस्कान

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

 

जनपद गोण्डा में साइबर अपराध की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीडितों के बैंक खातें से निकाले गये 90000/- रुपयों को तत्काल कार्यवाही करते हुए वापस कराये गये। पीडितो को शत् प्रतिशत रूपये मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया ।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक बलबीर निवासी 879, आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा ट्रेवल एजेंसी संचालक बन कर यात्रा से पूर्व एडवांस पेमेंट के नाम पर अपने बैंक खाते से क्रमशः 20,000/- रुपए एवं एवं रितेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा फ्रॉड कॉल पर मित्र समझ कर 70,000.00/ रूपये ट्रान्सफर कर दिय जाने के साइबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा साइबर सेल को जाँच सौंपी गयी । साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए धनराशि 90,000/- रूपये की वापसी करायी गयी।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन -1930, अपने बैंक एवं अपने थाना के साइबर हेल्प डेस्क को सूचना दें । किसी भी अनजान फ़ोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें।

About CMD NEWS DESK

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply