मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या – हापुड़ में धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में राज्य विधिक परिषद उ.प्र . के आवाहन पर रुदौली के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पैदल मार्च कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की।इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम रुदौली को सौंप कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।आंदोलित अधिवक्ता एक दिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रहकर घटना पर विरोध जताया।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से हापुड़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी की बर्खास्तगी की मांग तथा धरना कर रहे अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक की गई लाठी चार्ज में शामिल पुलिस के दोषी अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही की मांग हुई।घायल अधिवक्ताओं को उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय व प्रशासनिक अधिकारियों का हापुड़ जनपद से स्थांतरण कराए जाने की मांग की।एसडीएम अंशुमान सिंह ने उन्होंने बताया कि मांग पत्र मिला है उचित माध्यम से इसे शासन को भेजा जाएगा।इस मौके पर तहसीलदार रुदौली राजेश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव,महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,साहब सरन वर्मा,विनोद कुमार लोधी,गया शंकर,प्रमोद द्वेदी,शकील अहमद, कुलभूषण यादव,अजय यादव,राम रतन,चौधरी अजीमुद्दीन,मो0 फहीम,नन्द किशोर,बल देव शर्मा,अब्दुल हई खान,अफसर रजा रिज़्वी,शाह अदनान,रामेश्वर पिंटू सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।