Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन

  • रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 24 अगस्त , अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज शिव पुर विकासखंड परिसर निकट धरना प्रदर्शन का आयोजन कर शिवपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी के तत्काल स्थानांतरण व उनके भ्रष्ट आचरण की जांचोउपरांत प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई ।

आयोजित धरने मे इलाकाई प्रधानगण के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के महामंत्री सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ने आयोजित धरने का नेतृत्व करते हुए बताया कि , बीते दिवस जल जीवन मिशन शक्ति योजना के तहत प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे ब्लॉक प्रमुख के अलावा नानपारा विधायक भी मौजूद थे।
खण्ड विकास अधिकारी के अकर्मण्यता व असभ्य बातें तथा आयोजित बैठक की अनदेखी किये जाने के चलते प्रधान संगठन ने आक्रोश जता कर खण्ड विकास अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की जांच व उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई थी मांगे न पूरी होने पर प्रधान संगठन ने जिला प्रशासन को धरना आयोजित करने की बात से अवगत करवाते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा था लेकिन बीडियो के स्थानांतरित न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधान संगठन ने धरना का आज आयोजन किया।

प्रधान संगठन , ब्लॉक प्रमुख शिव राम याज्ञसेनी व नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने प्रधान संगठन से वार्ता कर अवगत करवाया की बीडियो के स्थानांतरण के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता हो चुकी है शीघ्र ही बीडियो का स्थानांतरण हो जाएगा और उनके भ्रष्ट आचरण की भी जांच होगी इस बात से सहमत होकर प्रधान संगठन ने तत्कालिक धरना समाप्त कर दिया है।

प्रधान संगठन ने तात्कालिक धरना समाप्त कर दिया।

जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने बताया कि , बीडियो को न हटाये जाने पर 6 सितंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आयोजित धरना का संचालन कोषाध्यक्ष गुलाम वारिस ने किया।
आयोजित धरने में प्रमुख रूप से प्रधानगण कमलेश कुमार , सिराज , आनंद कुमार , फूलमती , वीरेन्द्र कुमार , वारिस अली , शेर अली , मीरा देवी , नफ़ीस अहमद , मीना , अजय कुमार , उमेश कुमार , रफ़ीक , अर्पित याज्ञसेनी , अनिल मौर्य , सैफ अली व उषा देवी आदि लोग शामिल रहे।

About cmdnews

Check Also

भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती  भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर …

Leave a Reply