Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – हर ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को जगरूक करना सरकार की मंशा – डा0 ए के मिश्रा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – हर ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को जगरूक करना सरकार की मंशा – डा0 ए के मिश्रा

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत नरौली के ग्राम सभा बिकावल में एक किसान गोष्ठी का आयोजन जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा के संरक्षण में आयोजित किया गया।
संयुक्त कृषि निदेशक डाक्टर ए के मिश्रा ने किसान पाठशाला को संबोधन करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को जागरूक करना सरकार की मंशा है जिससे किसान कम लागत में अधिक पैदावार करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। संयुक्त कृषि निदेशक ने धान की तकनीकी रोपाई करने के लिए बताया डायरेक्ट फीडिंग सिस्टम से जिस तरह किसान गेहूं की बुवाई करता है इसी तरह धान की बुवाई करे तो कम लागत में अधिक पैदावार की जा सकती है तथा जैविक खादो को सीधा ना डालकर छिड़काव के माध्यम से खेतों में डालना चाहिए। जिला कृषि निदेशक ओपी मिश्रा ने किसानों को जानवरों के गोबर से बने खाद के प्रति किसानों को ज्यादा प्रेरित करते हुए बताया कि गायों के गोबर से निर्मित 30 दिन के खाद से 1 एकड़ की खेती की जा सकती है और किसानों को गौशालाओं से एक-एक गाय को अपने घरों में रखने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि उसे गायों से निर्मित गोबर से खाद को खेतों में डाला जा सकता है और संयुक्त कृषि निदेशक ने यह भी बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना के आधार खेत की मेड मेड पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है तथा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है।उन्होंने किसान पाठशाला में कृषि स्टोर इंचार्ज अनिल कुमार को बताया कि किसानों को जीवामृत को प्रयोगशाला विधि से किसानों के बीच जाकर खेतों में प्रयोग करके बताएं और कहा की किसान एक खेत रूपी फैक्ट्री है जिसका सही तरीके से रख रखाव करना किसान की जिम्मेदारी होती है।उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में किसानों के लिए सब्सिडी के रूप में बीजों का कृषि यंत्रों का सोलर पंप जैसी योजनाएं संचालित हैं जिसका लाभ किसान भाई ले सकते हैं।आयोजित किसान गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा,स्टोर इंचार्ज रुदौली अनिल कुमार गौड़,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार,ग्राम पंचायत बिकावल प्रधान प्रतिनिधि खलील अहमद,पूर्व प्रधान सुखदेव रावत व भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोधी,किसान रामकिशोर,रामसागर,आसाराम,सत्रोहन,श्यामचंद,रामगोपाल,सुरेश,राजेंद्र,राम नवल सहित काफ़ी संख्या में किसान पाठशाला में किसान सम्मिलित हुए।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply