Breaking News
Home / अयोध्या / मानक न पूरा होने की वजह से स्थगित हुआ पकड़ियागांव के कोटे का चुनाव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मानक न पूरा होने की वजह से स्थगित हुआ पकड़ियागांव के कोटे का चुनाव

  1. मानक न पूरा होने की वजह से स्थगित हुआ पकड़ियागांव के कोटे का चुनाव

सीएमडी न्यूज़ सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या

रूदौली(अयोध्या)।

पकड़िया गांव में आज जनता के समर्थन से होने वाले कोटे का खुला चुनाव मानक न पूरा होने कारण स्थगित कर दिया गया चुनाव अधिकारी ने बताया कि जल्दी ही चुनाव की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।

बता दें कि आज ग्राम सभा पकड़ियागांव में हुए कोटे के खुले चुनाव में ग्राम सभा से 255 की संख्या में जनता मौजूद रही जबकि चुनाव अधिकारी के मुताबिक ग्राम सभा मे वोटरों की कुल संख्या 1700 है जिसके आधार पर चुनाव के लिए कम से कम 351 लोगों की उपस्थिति होना अनिवार्य है इसी कारण आज हुए खुले कोटे के चुनाव को स्थगित कर दिया गया और अगली तिथि जल्दी ही निर्धारित कर चुनाव कराया जाएगा।

बता दें कि आज के कोटे के चुनाव में उचित दर विक्रेता (कोटेदार) के लिए दो प्रत्याशी सुभाष यादव व दीपचंद्र यादव ने अपनी अपनी दावेदारी पूरे दमखम के साथ प्रस्तुत की थी लेकिन मानक न पूरा होने के कारण चुनाव स्थगित हो गया।

About CMD NEWS DESK

Check Also

मवई अयोध्या – राजतिलक के साथ हुआ सरैठा रामलीला का समापन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – रुदौली विधानसभा के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम …

Leave a Reply