Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – जाम के झाम से कराहती पटरंगा मंडी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – जाम के झाम से कराहती पटरंगा मंडी

मवई अयोध्या – जाम के झाम से कराहती पटरंगा मंडी

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

रेलवे की गलती भुगत रहे राहगीर

रेलवे क्रॉसिंग पर लगा भीषण जाम

– जनपद अयोध्या का प्रवेश द्वार रेलवे स्टेशन पटरंगा जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित है जहाँ पर तीन – तीन इंटर कालेज, डाकघर, दो बैंक, रेलवे स्टेशन और इलाके की खुदरा मार्केट आज कल रेलवे अधिकारियो की गलती की सजा भुगत रहे है जहाँ कभी कभी 25 -30 मिनट तक रेलवे गेट बंद रहता है जिससे बीमार और शीघ्र पहुंचने वालों को दुशवारियाँ झेलनी पडती हैं, दरअसल ट्रेन आने से पहले गेट बंद होना तो समझ में आता है परन्तु ट्रेन पास होने के बाद भी लगभग 5 मिनट बाद क्रॉसिंग खुलना आने जाने वाले राहगीरों को परेशान करनें वाला है, राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली नें रेलवे अधिकारियो को पत्र भेजकर पटरंगा रेलवे स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग पर तकनीकी गलती को ठीक कराकर ट्रेन निकल जाने के तुरंत बाद क्रासिंग खुलवाने की मांग की है।

About CMD NEWS DESK

Check Also

अयोध्या – शर्ट सर्किट के चलते फुटवियर की दुकान मे लगी आग, दुकान मे रखा सामान जलकर हुआ खाक 

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग …

Leave a Reply