Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पुलिस को झूठी सूचना देने वाला प्रधान पति गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस को झूठी सूचना देने वाला प्रधान पति गिरफ्तार

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – लेनदेन के विवाद में पुलिस को विपक्षी द्वारा गोली मारने की झूठी सूचना देने वाले प्रधानपति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसका धारा 151/107/116 के तहत चालान करके जेल भेज दिया। विवाद में गोली चलने की सूचना मिलने पर सनसनी फैल गयी थी। परन्तु पुलिस की जांच में हकीकत कुछ और सामने आयी।
थाना पटरंगा के ग्राम होलूपर के रहने वाले प्रधान पति दीपचन्द्र यादव पुत्र रामनरेश ने शुक्रवार की शाम करीब 6ः45 मिनट पर विपक्षी नूर आलम ने उसे गोली मार दी है। परन्तु वह किसी तरह से बच गया। पुलिस ने इस सूचना को गम्भीरता से लिया।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक मवई, चौकी प्रभारी हाईवे व थानाध्यक्ष पटरंगा ने पहुंचकर जांच प्रारम्भ की। जांच में साने आया कि नूर आलम निवासी पठान का पुरवा थाना मवई की मौरंग गिट्टी की दुकान है। दीपचंद ने नूरआलम से 43000 का सामान लिया था। जिसका पैसा वह नहीं दे रहा था। दीपचंद ने नूरआलम को नटवीर बाबा के पास बुलाया और उससे विवाद किया। इसके बाद पुलिस को झूठी सूचना दी कि नूर आलम ने उसे गोली मार दी है। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधानपति को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेज दिया।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply