Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच।। संविलियन विद्यालय गौरिया में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच।। संविलियन विद्यालय गौरिया में खुली बैठक का आयोजन किया गया।

संविलियन विद्यालय गौरिया में खुली बैठक का आयोजन किया गया।

CMD NEWS रिपोर्ट।। अमरेश कुमार राणा

बहराइच।। देहात संस्था के तत्वाधान में चाइल्ड लाइन बहराइच द्वारा संविलियन विद्यालय ग्राम पंचायत गौरिया ब्लॉक हुजूरजपुर जनपद बहराइच में खुली बैठक का आयोजन किया गया
बैठक का आरम्भ करते हुए चाइल्ड लाइन टीम सदस्य मनीष यादव ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया की चाइल्ड लाइन -1098 अर्थात बच्चों की हेल्पलाइन महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय भारत सरकार की एक परियोजना है जो 24 घंटे की राष्ट्रीय आपात कालीन नि:शुल्क फोन सेवा है और इसका टॉल फ्री नंबर -1098 है , यह निरंतर पीड़ित व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद में कार्य करती है वर्तमान में भारत में 600 जनपदों में चाइल्ड लाइन का विस्तार हो चुका है, जनपद बहराइच में चाइल्ड लाइन विगत 11 वर्षो से कार्यरत है |
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अवधेश चन्द्र मिश्र ने बाल श्रम अधिनियम के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कार्य कराना अथवा किसी प्रकार के शारीरिक श्रम वाला कार्य लेना कानूनी अपराध है और ऐसा करने वाले के लिए कठोर सजा का प्राविधान है ,इन्होने कहा कि यदि कोई बच्चा अपने अधिकारों से वंचित दिखें तो चाइल्ड लाइन को 1098 पर फोन करें साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु आग्रह किया गया |तद्पश्चात बाल विवाह अधिनियम के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि लड़की की उम्र 18 एवं लड़के कि उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् ही शादी करनी चाहिए इससे पूर्व की गयी शादी कानूनन अपराध है, जिसमें बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत एक लाख तक जुर्माना व 02 वर्ष का कारावास अथवा दोनों से दंडित किया जाने का प्राविधान है। कम उम्र में शादी करने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है एवम् अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं ।
थाना रानीपुर के उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र जी ने बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो मोबाइल फोन ,कंप्यूटर व इन्टरनेट के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा जो अपराध किये जाते है वे साइबर अपराध होते है इससे बचने हेतु उन्होंने बताया कि किसी अंजान व्यक्तियों से ओटीपी साझा न करें किसी लालच में आकर अपनी बैंक डिटेल किसी को ना बताएं और किसी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें |
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य आंचल सिंह ने बच्चियों को गुड टच व बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अगर आपको कोई स्पर्श करता है और आप असहज महसूस करते है तो आप इसकी सूचना तत्काल अपने घर वालों के साथ साथ 1098 या 1090 पर दे सकते है इसके साथ-साथ प्रथम संस्था के गोपीचन्द्र जी ने सरकारी योजनाओं जैसे -मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,कन्या विवाह योजना एवं अन्य के बारे में बताया |
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या बीना पाठक व समस्त अध्यापक गण के साथ साथ देहात इंडिया टीम सदस्य अवधेश मिश्र ,मनीष यादव ,काशिफ लतीफ़,आंचल सिंह मो. अयाज़ रज़ा व प्रथम संस्था की टीम व रसोईयां उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे |

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply