Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रभारी मंत्री ने शासकीय शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर की समीक्षा बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रभारी मंत्री ने शासकीय शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर की समीक्षा बैठक

बदायूँ : 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य जिला स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ शासन की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि एंटी भू माफिया के प्रति बहुत संवेदनशील होकर कार्यवाही करें। किसी भी दिशा में अवैध कब्जे न होने पाए, एंटी भू माफिया के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने चकबंदी विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिसके जहां चक हैं वही रहने दिए जाएं जिससे लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किसी दिशा में न होने पाए। खनन अधिकारी एआरटीओ वाणिज्य कर अधिकारी के संयुक्त टीम बनाकर कार्य करें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि सड़कों का प्रस्ताव बनाते समय पानी निकासी को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए, जिससे बरसात के समय में सड़कों को क्षति न पहुंचे और लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मानवीयता को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव से निराश्रित गोवंश का ख्याल रखा जाए, उन्हें भोजन, पानी, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, लाइनमैन निष्पक्षता के साथ कार्य करें और जो बिजली चोरी कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें, ऐसा ना हो कि किसी गरीब पर अनावश्यक दबाव बनाकर उसको परेशान किया जाए और बड़े-बड़े उद्योग चलाने वालों के साथ मिलीभगत कर उनको छूट दी जाए। प्रभारी मंत्री ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि नियमित निरीक्षण कर हैंडपंप का कार्य कराएं।
वृक्षारोपण संबंध में निर्देश दिए कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनको बचाने का दायित्व भी निर्धारित किया जाए।
उन्होंने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समय व पूरी जिम्मेदारी से करें। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बेहतर कार्य करें जिससे समय रहते लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी मंत्री से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा के भीतर करेंगे कार में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं से हरिशरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply