बदायूँ, 7 जून 2023:
पंच कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ और श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पहले पीतवत्र महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन कस्बा म्याऊ में रामलीला मैदान में वनी यज्ञशाला के प्रागण में आचार्य द्वितीय कान्त महाराज के नेतृत्व में हुआ। परिक्षित बने कुंवर शिवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सभी कलशों की पूजा-अर्चना के बाद, पीतवत्र महिलाओं द्वारा वेण्ड बाजों के साथ कलश यात्रा आयोजित की गई। यह कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर सामलीला ग्राउंड में पहुंची। कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाएं और पुरुषों को भोजन प्रदान किया गया।
आचार्य हरीश बशिठ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा पुराण 7 जून से शुरू होगी और 13 जून तक चलेगी। इसके अलावा, 9 जून से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, और इसका पूर्णाहुति आयोजित की जाएगी। 14 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मोनी सिंह, लवी सिंह, कुंवर पुलकित सिंह, कुंवर अनुभव सिंह, श्री निवास शर्मा, राजेश्वर पाठक, पंकज पाठक, मदनपाल सिंह, ओमेंद्रप्रताप सिंह, रामकुमार सिंह, विवेक मिश्रा, दिनेश मिश्रा, शिव कुमार बर्मा, भुवनेश कुमार वर्मा, अजय गुप्ता, ब्रजेश राठौर, राजेश्वर सिंह, अरविन्द राठौर, विनोद कुंवर पाल, कश्यप के अलावा दर्शन सहयोगी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
बदायूँ से, हरीश शरण शर्मा, व्यूरो चीफ