जनपद बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र में लगातार मिट्टी खनन का कारोबार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है विभागीय कार्यवाही के अभाव में खनन की जो कारोबारी हैं वह लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं जो तस्वीरें आप देख पा रहे हैं
बहराइच: जनपद में अवैध खनन पर नहीं लग पा रहा लगाम विभागीय कार्यवाही के अभाव में खनन माफिया के हौसले बुलंद https://t.co/VoYWfnNo81@bahraichpolice @UPGovt @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/lSs3IIRpMI
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) June 5, 2023
वह खैरीघाट थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की है जहां दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली मोटरोला मशीन लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है बिना परमिशन व बिना राजस्व चुकाऐ मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कहीं ना कहीं शासन प्रशासन के जो निर्देश हैं उसका भी अवहेलना हो रही है किस शासन प्रशासन ने साफ तौर पर खनन कारोबार पर रोकने की हिदायत दी है लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है लिहाजा खनन के कारोबारी लगातार उपजाऊ मिट्टी भूमि को मिट्टी निकाल कर खनन कर रहे हैं और इसका असर खेती में जो पैदावार है उस पर पड़ता है किसान भी कहीं ना कहीं इस मिट्टी खनन से बहुत परेशान हैं