मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
छिपा के दिल में एक राज रखता हूं,अपने उस्ताद की जिंदा आवाज रखता हूं
अयोध्या – आलियाबाद लिंक रोड पर ग्राम खुरदहा में स्थित हजरत दादा मियां के आस्ताने पर उर्स के दूसरे दिन कव्वाल जानी बाबू बस्ती, शमशेर कव्वाल मस्ताना रुदौली शरीफ द्वारा शानदार मुकाबला देखने को मिला।अवगत हो कि दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन मोहम्मद तय्यब व देशराज बाबा विश्वकर्मा की निगरानी में जवाबी कव्वाली का अयोजन किया गया।
शुक्रवार की रात्रि में कव्वाली का शानदार प्रोग्राम हुआ, छोटे जानी बाबू कव्वाल बस्ती ने पढ़ा-‘छिपा के दिल में एक राज रखता हूं,अपने उस्ताद की जिंदा आवाज रखता हूं,जो भी जलता है मुझे देखकर तो जलने दो कसम अल्लाह की मैं हुसैनी मिजाज रखता हूं,वहीं रुदौली के कव्वाल शमशेर मस्ताना ने जबाब में पढ़ा-दरबारे चिश्तिया की तरफ जब वो नजर गई, महसूस ये हुआ मेरी हस्ती संवर गई। आंखों को नहीं चाहिए अब कोई नजारा, तस्वीर मेरे ख्वाजा की दिल में उतर गई’। जिसे सुनकर पंडाल में बैठे जायरीन झूम उठे। कव्वालों के अच्छे कलाम सुनकर जायरीनों ने भी रुपयों से मेहमान नवाजी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हजारों की संख्या में आये बूढ़े, जवान व बच्चों में भारी उत्साह दिखा।कव्वाली स्थल व दरगाह के आस -पास मिठाई, गट्टा, खिलौने, झूले की दुकान सजी हुई थी, जो किसी मेले से कम नहीं दिख रहा था।लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।पटरंगा थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में हल्का प्रभारी सुदर्शन प्रसाद आर्य,दीवान मंसाराम यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ एक-एक पल मेले मैं निगाहें जमाए हुए थे।मेले के अंत तक सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।मेले में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली।क्योंकि हिंदू मुस्लिम मिलकर यह आयोजन करते हैं। जिससे गंगा जमुनी तहजीब,आपसी भाईचारा प्यार मोहब्ब्त मजबूत होता है।
इस अवसर पर सब्बू ,मोहम्मद शकील, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद तय्यब, निहाल अहमद, देशराज बाबा ,रामकिशोर बाबा,ग्राम प्रधान अमरेश कुमार,मिथुन,इसरार अहमद, पूर्व प्रधान मोहम्मद आजम खान उर्फ कल्लू, मोहम्मद शकील सोनू ठाकुर मोहम्मद तालिब मोहम्मद अतीक पप्पू नंबरदार मास्टर उजेर,खुर्शीद उर्फ गुड्डू सलमानी, मो0अजीम,समीउल्ला नेता,इंदर धीमान आदि लोग उपस्थित रहे।