खबर है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मेलामाकन गांव के पास सरयू नदी में शनिवार की सुबह उतराती लाश देखी और सनसनी फ़ैल गई।
बहराइच: बेलामाकन के पास सरयू नदी में उतराती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश,फैली सनसनी,मौके पर पहुंची पुलिस https://t.co/CKvhvXaSei@bahraichpolice @Uppolice pic.twitter.com/H0xxe12NzI
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) June 3, 2023
मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पुलिस को दी।मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को पुलिस ने बाहर निकलवाया।और शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू की।थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्थानीय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पूर्व यह व्यक्ति नदी के किनारे टहलता हुआ दिखाई दिया था।