मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
दो दिन पूर्व बुजुर्ग की हुई थी हत्या
अयोध्या – दो दिन पूर्व रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विकावल गांव निवासी शिव शंकर रावत की हत्या कर दी गई थी।गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने विकावल गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है,वही विधायक ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया है।
आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के विकावल गांव निवासी शिव शंकर रावत (50) फत्तापुर चौराहा स्थित एक बाग की रखवाली कर रहे थे मंगलवार की रात 9:00 बजे बाग में खून से लथपथ शव बरामद हुआ था जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। मृतक के लड़के ने गांव के ही 3 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर भी दी है। मृतक के पांच बेटे व तीन बेटी है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है वही विधायक ने रुदौली कोतवाल से फोन पर वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।