खैरीघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेहड़ा गांव के लोग शुक्रवार सुबह खेत में नित्य क्रिया के लिए गए। सुबह गांव के लोगों ने देखा कि गांव के बाहर अजय अवस्थी पुत्र रामनिवास निवासी बेहड़ा के आम के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। पेड़ से शव को लटकता देख लोगो में हड़कम मच गया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।
बहराइच: आम के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव https://t.co/vlcWUJPqCq@bahraichpolice @DMBahraich @Uppolice @digdevipatan pic.twitter.com/BhYeQOBUFw
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) June 2, 2023
घटना की सूचना खैरीघाट पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक मै पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर पहचान करवाने में जुट गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- अंकित अवस्थी