Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच के शिक्षक अरुण कुमार को मिला परिंदा प्रणय सम्मान, पक्षियों एवं प्रकृति संरक्षण करने वाले 104 लोगों को मिला परिंदा प्रणय सम्मान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच के शिक्षक अरुण कुमार को मिला परिंदा प्रणय सम्मान, पक्षियों एवं प्रकृति संरक्षण करने वाले 104 लोगों को मिला परिंदा प्रणय सम्मान

बहराइच के शिक्षक अरुण कुमार को मिला परिंदा प्रणय सम्मान, पक्षियों एवं प्रकृति संरक्षण करने वाले 104 लोगों को मिला परिंदा प्रणय सम्मान

वृंदावन के स्काइविंग कैफे में प्रदेश के 64 जिलों से आए पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण प्रेमी

बहराइच, संविलियन विद्यालय मलंगपुरवा, ब्लॉक बलहा में कार्यरत नवाचारी शिक्षक अरुण कुमार को वृंदावन में हुए भव्य समारोह में शिक्षक विधायक मा.आकाश अग्रवाल ने “परिंदा प्रणय सम्मान 2023” के तहत मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मूल रूप से बदायूँ निवासी अरुण कुमार के द्वारा गौरैया पक्षी के संरक्षण हेतु उनके रहने के लिए अपने विद्यालय में बच्चों की मदद से घोंसले तैयार कर कोरियन बनकटी गांव में घर घर जाकर लगाए गए साथ ही पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है पक्षियों के लिए दाना पानी एवं आशियाना मुहिम के प्रदेश संचालक राज्य अवॉर्डी हरिओम सिंह ने प्रदेश के 104 पक्षी प्रेमियों को जनपद मथुरा के वृंदावन शहर में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया, कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया, सम्मान समारोह में अतिथि शिक्षक विधायक मा. डॉ. आकाश अग्रवाल के साथ डायट प्राचार्य डॉ.महेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. भास्कर मिश्रा, प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मी गौतम, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.देवप्रकाश, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री डॉ. कमल कौशिक, जोगेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, रेडक्रास सोसायटी के उप सभापति बृषभान गोस्वामी, डॉ. नीतू गोस्वामी उपस्थित रहीं, संचालन संयोजक डॉ.अखिलेश यादव ने किया।इसके साथ अरुण कुमार द्वारा गत पाँच वर्षों से नित्य चाक, डस्टर व ब्लैकबोर्ड, के सहयोग से देश के बलिदानियों के सम्मान में किये जा रहे प्रयास को भी,अतिथि गण व कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगो द्वारा सराहा गया।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply