जनपद बहराइच, नानपारा: आज, दिनांक 26 मई 2023 को थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ के कुशल नेतृत्व में, नानपारा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने के लिए उसे बहराइच ले जाया गया है।
मामले का आवेदन संख्या: मु0अ0स0-262/2023, धारा – 41/411/467/471, भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता है:
नाम: रोहित कुमार
पिता का नाम: बृजमोहन वर्मा
निवास स्थान: मोहनपुर, थाना रूपईडीहा, जनपद बहराइच।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम हैं:
1. उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, थाना को0 नानपारा, जनपद बहराइच।
2. उ0नि0 धात्री शंकर सहाय सिंह, थाना को0 नानपारा, जनपद बहराइच।
3. का0 अभिषेक राय, थाना को0 नानपारा, जनपद बहराइच।
4. का0 संजीव यादव, थाना को0 नानपारा, जनपद बहराइच।
5. का0 विनय चौधरी, थाना को0 नानपारा, जनपद बहराइच।
इस तरह से नानपारा पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को सख्त कानूनी कार्रवाई के तहत न्यायालय के सामने पेश किया है।
रिपोर्ट- कृष्णा गोपाल