मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अल्लाह की रहमतों ने उसे गोद में लिया
फरजंद जिसका हाफिज ए कुरान हो गया
अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौंढा में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत फैज़ुल कुरआन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार की रात में फ़ैज़े कुरआन कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना सैयद शाह आवेश मुस्तफा व मौलाना मोहम्मद अब्दुल करीम बिलग्राम शरीफ,हज़रत मौलाना गुलाम जीलानी खंडवा एमपी,मौलाना ज़ाकिर हुसैन गयाबी बिहार,हज़रत मौलाना अब्दुल कादिर सुल्तानपुरी,मौलाना गुलाम गौस दिल्ली,कारी दीन मोहम्मद सरांय शाह आलम,मौलाना मोहम्मद अहमद कबीर सीवन बाजिदपुर आदि ने बेतरीन तकरीर पेश की।वहीँ शोराए इस्लाम ज़िया यज़दानी बहराइच शरीफ,असद इकबाल कलकत्ता,मोहम्मद फ़ज़ील रज़ा आदि ने बेहतरीन सुरीली आवाज़ में नाते मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम सुनाकर जलसे में भारी तादाद में मौजूद श्रोताओं का दिल जीत लिया।
इससे पहले जलसे की शुरुआत कारी फजील ने तिलावत ए कुरआन पाक से की।मौलाना जाकिर हुसैन गयावी ने अपने खिताब में दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम हासिल करने पर जोर दिया।इल्म के साथ अदब होना जरूरी है।जिससे इंसान का एखलाक,किरदार,अमल बेहतरीन होगा।अल्लाह की नेमतें हासिल होंगी।जलसे की सदारत सैयदआफताब रसूल,इरफान रसूल,रिजवान रसूल,औसाफ़ रसूल,आफाक रसूल,महताब रसूल व मोहसिन रसूल गेरौंढा शरीफ ने की।निजामत कारी अदनान रजा ने की।
मदरसा के सरबराहे आला कारी मोहम्मद मुनीर ने बताया कि यह प्रोग्राम हर साल मनाया जाता है यह मदरसे की 12 वीं जश्ने दस्तारबंदी है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मदरसे में पढ़कर क़ुरआन हिफ़्ज़ करने वाले सात बच्चों अहमद रजा बहोरिकपुर,मो0 खुर्शीद व अब्दुल सुब्हान गेरोंडा,मो0 कैस सराय अहमद,मो0 इकबाल कूढ़ा सादात,खुर्शीद आलम बड़ा बनगावां,मो0 अनस कोपेपुर को हाफ़िज़े कुरआन की सनद(डिग्री)प्रदान की गई।पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में हल्का प्रभारी कमलेश कुमार सरोज अपने हमराही सिपाहियों मंशाराम यादव,सुनील कुमार पटेल,अशोक यादव,संजय कुमार आदि के साथ पूरी मुस्तैदी से कार्यक्रम सम्पन्न होने तक डटे रहे।