Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: ब्लॉक तेजवापुर में मनरेगा मजदूर संघ का काम मांगो अभियान हुआ संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: ब्लॉक तेजवापुर में मनरेगा मजदूर संघ का काम मांगो अभियान हुआ संपन्न

संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

ब्लॉक तेजवापुर/बहराइच!
जनपद बहराइच के तेजवापुर विकास खंड प्रांगण में आज मनरेगा मजदूर संघ के विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा पदाधिकारियों एवं श्रमिकों ने संयुक्त रूप से काम मांगो अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आज के इस कार्यक्रम में तेजवापुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मनरेगा मजदूर संघ के लोगों के बीच में उपस्थित होकर सभी श्रमिकों को आश्वस्त करते हुए खंड विकास अधिकारी तेजवापुर ने बताया कि सभी श्रमिकों को मात्र 15 दिनों के अंदर काम दे दिया जाएगा कहा कि हमारे यहां काम की कमी नहीं है केवल काम करने वालों की कमी है।
इस कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव, श्री रेवती रमण जी, उत्तर प्रदेश बैठक प्रमुख, श्री अजीमुद्दीन खां जी, विस्तार प्रमुख, श्री हेमराज जी, और जनपद बहराइच के मनरेगा मजदूर संघ जिला अध्यक्ष राम लोचन वर्मा जी एवं जनपदीय पदाधिकारी के साथ गठित समस्त ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में मनरेगा श्रमिक मौके पर उपस्थित रहे।
यह कि सफलतापूर्वक किए गए कामों से स्थानीय समुदाय को विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस उपहार से जनपद की ग्राम पंचायतें और उनके निवासी गरीबों को संतुष्टि के साथ-साथ मनरेगा अधिनियम 2005 के अधिकारों की जानकारी पाकर सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत होंगे
वक्ताओं के द्वारा मनरेगा अधिनियम 2005 की जानकारी पाकर श्रमिकों ने सभी प्रशासनिक अधिकारी, नेताओं और सभी संघों के सदस्यों के मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि जिन्होंने इस क्रांतिकारी कदम को उठाते हुए संभव बनाया है
यह कार्यक्रम न केवल जनपद बहराइच के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा, बल्कि इससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। हमें गर्व है कि हमारा जनपद एक सशक्त और समर्पित समुदाय है, जिसने मिलकर सभी गरीब असहायों के सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply