जनपद बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकट पारले मिल लालपुर पुलिया पर रेलिंग तोड़कर ट्रक्टर ट्राली गिरी गड्ढे में
आपको बता दें कि टेंट का सामान ट्रक्टर ट्राली से लेकर जा रहे गुड्डू वर्मा निवासी दरहटा अचानक ड्राइवर सन्तुलन खो बैठा और लालपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सकील, मेराज,सानू,समीम,सेराज शुभान 6 लेवर सवार थे जो सामान लेकर सोनारी चौराहा थाना कैसरगंज जा रहे थे गम्भीर जख्मी हो गए।मौके पर पहुँची फखरपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से कैसरगंज उप स्वस्थ केंद्र भेजा गया है।एसओ ने बताया अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।घटना की जांच की जा रही है।