रिपोर्ट- अंकित अवस्थी बहराइच
मतगणना एवं दरगाह शरीफ मेले के दृष्टिगत जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी बहराइच डॉ० दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, पैरा मिलिट्री फोर्स तथा बहराइच पुलिस के साथ नगर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया आज दिनांक 12.05.2023 को जनपद में मतगणना एवं दरगाह मेले के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मतगणना एवं दरगाह मेले को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान् जिलाधिकारी बहराइच डॉ०दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्स एवं बहराइच पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया, पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद बहराइच पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।