Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – ट्राला में घुसी कार, तीन सगे भाई घायल ,दो की हालत गम्भीर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – ट्राला में घुसी कार, तीन सगे भाई घायल ,दो की हालत गम्भीर

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

कार सवार बिहार से बाराबंकी जिले के देवां शरीफ ज़ियारत करने जा रहे थे

अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन सगे भाई घायल हो गए जिसमें दो की हालत गम्भीर है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जरायल कला गांव के पास बिहार से बाराबंकी के देवां शरीफ हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर जियारत करने जा रहे जायरीनों की कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्राला में पीछे से जा भिड़ी जिससे कार में सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची हाइवे चौकी पुलिस ने घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया।डाक्टरों ने दो की हालत गम्भीर देखते हुए एक को जिला अस्पताल अयोध्या एक को को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे बिहार से बाराबंकी जिले के देवा शरीफ ज़ियारत करने के लिए तीन सगे भाइयों की कार आगे जा रहे एक ट्राला में भिड़ गई।जिसमें सद्दाम हुसैन,सरफुद्दीन अली व शमशाद अली पुत्र मोहम्मदीन मियां निवासी पोखर भिंडा पोस्ट सहसा मीसा थाना कुचाई जिला गोपालगंज बिहार गम्भीर रूप से घायल हो गए।तीनो घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मवई पहुंचाया गया।जहाँ डाक्टरों ने दो भाइयों की हालत गंभीर देखते एक को जिला अस्पताल अयोध्या और दूसरे भाई को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया गया है और दुर्घटना में घायलों के परिजनों को दूरभाष से सूचना दे दे गई है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Ayodhya cmd news

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply