Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – रुदौली व मां कामाख्या धाम के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं…….दयानन्द शुक्ला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – रुदौली व मां कामाख्या धाम के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं…….दयानन्द शुक्ला

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने सोमवार को रूदौली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शेषनाथ यादव तथा कामाख्या धाम नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पांडेय के समर्थन में जनसंपर्क किया।
श्री शुक्ला नगर पालिका रुदौली के विभिन्न वार्डों में जाकर चेयरमैन पद के प्रत्याशी शेषनाथ यादव तथा कांग्रेस के सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट मांगा।रूदौली के बाद दयानन्द शुक्ला नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पांडेय व कांग्रेस के सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में हरिहरपुर, सैमसी,सैदपुर,रामपुर गुदारा में जनसम्पर्क किया।इस दौरान दयानन्द शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके शासन काल में अनेकों जनकल्याण कारी योजनायें चलाई गई थी।कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं से जनता को भरपूर लाभ मिलता था।श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा शासन काल में जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं यह सब कागजों में सिमट कर रह गयी हैं।उन्होंने कहा कि रूदौली को नगर पालिका का दर्जा पूर्व सांसद निर्मल खत्री के प्रयास से ही कांग्रेस शासन काल में हुआ।रूदौली तहसील की स्थापना भी तत्कालीन कांग्रेस सांसद निर्मल खत्री ने ही करवाई।श्री शुक्ला ने रूदौली व कामाख्या धाम नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिये कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय दिलाने की अपील की।इस अवसर पर सुशील त्रिवेदी उर्फ रमरम, विधान सभा प्रभारी विजय पांडेय, कामाख्या धाम के प्रभारी अमरीश पांडेय,राकेश बंसल,ब्लाक रूदौली अध्यक्ष निक्कू राम,ब्लाक मवई अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,सभासद प्रत्याशी आशीष तिवारी,वीर बहादुर पांडेय,सोहराब,राम कैलाश,मसूद उर्फ गुड्डू,सरफराज,दयाशंकर पाठक,पवन कुमार,डाक्टर मुबीन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Ayodhya cmd news

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply