मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
पेट पर झाड़ू बांध कर रहे सायकिल से प्रचार
अयोध्या – ब्लॉक मवई की नवसृजित नगर पंचायत कामाख्या धाम में चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है।इस नई नगर पंचायत में कुल 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।जिनमें पांच प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं। भाजपा ने शीतला प्रसाद शुक्ला, सपा ने अनित शुक्ला, कांग्रेस पार्टी ने सुशील कुमार पांडेय,बसपा ने जगदीश सिंह तथा आम आदमी पार्टी ने महाराज बख्श यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।जबकि कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्फी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।सभी प्रत्याशी यथा सामर्थ अपने संसाधनों व कार्यकर्ताओं के बल पर एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं किंतु सभी 6 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ऐसा है जो क्षेत्र में कौतूहल व चर्चा का विषय बना हुआ है।वह है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 75 वर्षीय महाराज बख्श यादव हैं जो कि बगैर कोई तामझाम के और बगैर कोई कार्यकर्ताओं के अकेले सायकिल के जरिये अपनी चुनावी मुहिम शुरू कर के सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रखा है।सिर अपनी पार्टी की टोपी और बगल में झाड़ू बांध कर गांव गांव में भ्रमण कर वोट मांग रहे हैं।आप पार्टी ने इस क्षेत्र में पहली बार दस्तक दी है।मतदाता भले ही आप प्रत्याशी को वोट करें या न करें लेकिन उनकी बात को गौर से सुनते हैं।और कुछ लोग उनके साधन विहीनता पर उपहास और कटाक्ष भी करते हैं किंतु आप पार्टी के प्रत्याशी पर कोई असर नही दिखाई देता वे पूरे उत्साह से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।उनका कहना है कि भले ही हमारे पास साधन और कार्यकर्ताओं की कमी है लेकिन 50 साल से जनता के सुख दुख शरीक रहा हूँ।यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।अपनी पार्टी की रीति नीति कार्यक्रम जनजन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूँ।महाराज बख्श यादव ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने विकास किया है उसी तर्ज पर यदि जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो नगर पंचायत कामाख्या धाम का विकास कराकर आदर्श नगर पंचायत बनायेंगे।