मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – आदर्श नगर पालिका रूदौली में 11 मई को द्वितीय चरण में होने मतदान के लिए प्रशासन ने 21 मतदान केंद्र बनाए हैं।जिसमें से 18 मतदान केंद्र संवदेनशील हैं।वहीं नव निर्वाचित मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह ने बताया कि रुदौली में 59 हजार 9 सौ 59 मतदाता है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 29,396और पुरुष मतदाताओं की संख्या 30,563 है जिनके लिए विभिन्न स्थानों पर 21 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 8 संवेदनशील व 7 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र व 3 अति संवेदनशील प्लस केंद्र भी हैं।मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में 22 हजार 2 सौ 78 वोटर हैं,जिनमे 11 हजार 7 सौ 44 पुरूष व 10 हजार 5 सौ 34 महिलाये शामिल हैं।दोनों में कुल मतदाता 82 हजार 2 सौ 29 हैं। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे व मेरी टीम द्दारा स्ट्रांग रूम का दो से तीन बार निरीक्षण किया गया है बैरिकेटिंग की व्यवस्था को और दुरुस्त करने का आदेश भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद रूदौली व नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के सभी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया है और सभी मतदान केंद्रों पर बिजली पानी सहित अन्य सभी समुचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित प्रबंध किए जाएंगे।संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कोतवाल रूदौली व थानाध्यक्ष बाबा बाजार को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।