मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
रमजान का मकसद एक दूसरे की मदद – मौलाना कामिल हुसैन नदवी
अयोध्या – माह ए रमजान के आखिरी जुमा तुल विदा की नमाज ग्राम नेवरा की जामा मस्जिद में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मस्जिद में लोग कुरान की तिलावत करते नजर आए। मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने अलविदा की नमाज के दौरान रोजा, फितरा, जकात पर रोशनी डालते हुए तफ्सील से बयान किया । इसके साथ ही मुल्क की खुशहाली व भाईचारे और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। और ईद की खुशियों में सभी को शरीक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने के दौरान रोजेदारों में भूख, प्यास समेत हर तरह की सख्ती बर्दाश्त करने की आदत हो जाती है। रमजान का मकसद यह है कि लोग दूसरों की तकलीफों को समझें। और एक दूसरे की मदद के लिए आगे बढ़े, इससे अल्लाह खुश होता है। और माह ए रमजान खत्म होने से पहले फितरा-जकात जरूर निकालें।
उन्होंने इस पर बयान करते हुए कहा कि यदि आपका पड़ोसी या रिश्तेदार गरीब हो और वह शर्म की वजह से अपनी तकलीफ का इजहार न कर सके तो आपका फर्ज बनता है किसी भी तरह से उसकी मदद करें । हर इंसान के लिए रहम दिल व नेक नीयती जरूरी है और फितरा ईद की नमाज से पहले दें। जिस तरह रमजान में इबादत की है उसी तरह पूरे साल करें । जामा मस्जिद नेवरा में मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने नमाज अदा कराई। इसी तरह ब्लॉक मवई क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों इलाकाई मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई | इस मौके पर पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम कर रखे थे।