मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – ब्लॉक मवई मुख्यालय को जोड़ने वाला नेवरा मवई मार्ग विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते बदहाल है। आपको बता दें कि इस बदहाल मार्ग को लेकर कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया, इस पर थोड़ा असर दिखा कि नेवरा से कोटवा तक इस मार्ग के मरम्मत का कार्य किया गया, लेकिन कोटवा से मवई तक फिर मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जब कि इस मार्ग से लगभग रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसके साथ ही ब्लॉक, थाना, अस्पताल, स्कूल जाने के लिए लोगों व बच्चो को इसी रास्ते से होकर आना जाना लगा रहता है। क्यों कि इस रास्ते की दूरी कम होने की वजह से ज्यादा तर लोगों का आवागमन लगा रहता है। इस रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे और कही कही सड़क ही खत्म हो गई है जो एक बड़े हादसे को दावत दे रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की नींद नही खुल रही। जब कि सरकार गड्ढा मुक्त सड़को का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है,लेकिन आज भी गांवों की ज्यादा तर सड़के गड्ढा युक्त ही दिखाई दे रही है। जब कि गांवों के लोग आज भी सुगम यातायात का सपना संजोए इसी आस में बेठे है कि कब सुधरेगी सड़को की हालत, और आने जाने में हो रही दिक्कतों से कब मिलेगा छुटकारा?