मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
इस्लामिक जगत के रहनुमा व सामाजिक एकता के प्रतीक थे, मौलाना राबे हसन नदवी – डॉक्टर अनवर हुसैन
अयोध्या – प्रख्यात इस्लामिक विद्वान व इल्म और अदबी क्षेत्र के रहनुमा व आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के इन्तिकाल पर ताजियती का आयोजन ग्राम नेवरा मे अजहर हुसैन सोसायटी के बैनर तले किया गया। जिसकी सदारत मुनीर अहमद खां व संचालन डाक्टर अनवर हुसैन खां ने किया। इस मौके पर मौलाना मो0 हारिस ने कहा कि मरहूम नदवी साहब की शख्शियत बहुत ही विराट थी।अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक संस्था दारूल उलूम नदवतुल उलमा के कुलपति की हैसियत से करीब 32 वर्ष तक छात्रों को धार्मिक,सामाजिक ,एवं शैक्षिक शिक्षा दी।उन्होने विभिन्न विषयों पर दर्जनों पुस्तकों का लेखन किया।उनके पढ़ाये हुए बहुत से छात्र देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर अनवर हुसैन खां ने कहा कि इस्लामिक जगत के रहनुमा व सामाजिक एकता के प्रतीक माने जाते थे। उनकी शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि मरहूम मौलाना राबे हसन नदवी रायबरेली की एक दीदार घराने के चश्म वह चिराग थे । उनका घराना एक इल्मी घराने से तसुवर किया जाता है। आज उनके न रहने से दीनी व सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा नुकसान हुआ है। जिसकी कमी पूरी नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक सदभाव कायम रखने के लिये पयामे इंसानियत नामक संस्था के माध्यम से शान्ति व भाईचारे का संदेश दिया। ताजियती जलसे में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी अब्दुल हकीम खां, शायर इमरान अलियाबादी, मौलाना अबू बक्र , हाफिज अजीमुद्दीन खां,हाफिज सिराज,हाफिज बिलाल,हाफिज अमन,पूर्व प्रधान कदीर खां, आफताब आलम खां,सरफराज खां,डाक्टर एहतिशाम हुसैन खां, एहतराम हुसैन खाँ,ग्राम प्रधान द्वारिकापुर हिमांशू निषाद, आदि लोग उपस्थित थे। संस्था के सेक्रेटरी कौसर हुसैन खां ने तजियती जलसे में आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।