Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / Gonda- जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय नामांकन स्थलों का दौरा कर चल रहे नामांकन का लिया जायजा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

Gonda- जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय नामांकन स्थलों का दौरा कर चल रहे नामांकन का लिया जायजा

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

 नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों का क्रय एवं नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा० उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोण्डा हेतु बनाये गये विभिन्न कक्षों में जहां पर नाम निर्देशन पत्रों का क्रय एवं नामांकन प्रक्रिया चल रही है, का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों/सहायक रिटर्निंग आफिसरों को राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व नामांकन कार्य सम्पादित कराने हेतु निर्वाचन में लगे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाए।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 11अप्रैल से 17 अप्रैल, 2023 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन वापसी का दिनांक व समय 20 अप्रैल, 2023 (गुरुवार) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 21 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 04 मई, 2023 (गुरुवार) पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 06 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 13 मई, 2023 (शनिवार) पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) सुरेश कुमार सोनी, अपर उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता सहित निर्वाचन कार्य में लगे अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दिनांक: 11 अप्रैल, 2023

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply