Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / विद्यालयों में बच्चे हैं हीरे सिर्फ जरुरत है उन्हें तराशने की- बी एस ए बदायूँ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विद्यालयों में बच्चे हैं हीरे सिर्फ जरुरत है उन्हें तराशने की- बी एस ए बदायूँ

बदायूँ – 4/4/2023

विकास क्षेत्र म्याऊ के स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत चौपाल कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिधि वेसिक शिक्षा अधिकारी आदर्णिय स्वाती भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही पुष्पमाला व स्मृतिचिन्ह भेटं कर सम्मानित किया ।

   कार्यक्रम में कस्तूरवा गांधी आवासीय वालिका विध्यालय की शिक्षिका श्री मती चन्दकली एवं सहारा दत्त के निर्देशन में छात्राओं द्वारा स्वागतगीत एवं रंगारंग कार्य क्रमों का भी आयोजन किया गया शिक्षक शिक्षिकाओ द्घारा लघु नाटिका से शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया ।

 सर्व प्रथम जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षको से अपनीअपेक्षायें शेयर की तथा उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य में कोई बाधा आ २ही हो तो जानकारी देने के लिए अबसर प्रदान किया उसको यथा सम्भव दूर करने का वादा किया ।

कार्यक्रम मै प्रतिभाग करने आये विध्यालयों के प्रवंध समिति अध्यक्षों वं सदस्पों से. भी बार्ता की गयी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विध्यालयो के बच्चे किसी भी पविलक स्कूल के बच्चों से कम नही दिखना चाहिए विध्यालयों में सभी बच्चे ड्रेस में होने चाहिए साथ ही विध्यालयो में उत्कृत क्षिक्षण् कार्य करने वाले अध्यापको दो पुरुस्कृत किये जाने पर बल दिया गया ।

मुख्य अतिथि जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया को आश्वासन दियाकि हमारे व्लाक में कई शिक्षक के रुपमे हीरे है जो बच्चो का भविष्य संवारने में लगे है तथा ०लाक को निपुण बनाने की आशा ही नही पूर्ण विश्वास दिलाता हूं ‘

    इस अवसर फ्ऱ खण्डशिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जौहर एस आर जी जसवीर सिह नरेश अग्रवाल अमरचन्द्रगौड वीरपालसिह संजय सिंह म्याऊ शिक्षक संघ मन्त्री उदयवीर सिह पूर्वडायट प्रवक्ता सहाबसिंह सुधीर यादव कमलेश कुमारी मोंअराफात खान राजेश सिहं राजवीरसिह आदिने शिक्षा के प्रति जानकारी के साथ विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में विध्यालयों के प्रवन्ध समिति अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया 

 कार्यक्रम का संचालन अभिशेष अन्नत एवं संजय यादव द्वारा किया गयाखण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जौहर ने सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

  रिपोर्ट – हरिशरणशर्मा व्यूरोचीफ

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply