अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ बस्ती
बस्ती जनपद के परशुरामपुर ब्लाक के टेढ़ाघाट गांव के लापरवाह ग्राम प्रधान की वजह से लाखों का बना ग्राम पंचायत भवन केवल गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है । पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है । वहीं सूत्रों की माने तो पंचायत भवन में सचिव और प्रधान कभी नहीं बैठते हैं। जहा यूपी सरकार साफ सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रही है वहीं पंचायत भवन के अंदर और बाहर गंदगी फैला हुआ है। और बाहर से पंचायत भवन केवल झाड़ियों से घिरा हुआ है।
वहीं देखा गया कि पंचायत भवन के बगल बने सामुदायिक शौचालय भी दिखावटी में बना है जिसका उपयोग केवल कागजों में सिमटा हुआ है।
दबंग ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं में मलाई काटने में व्यस्त है ।
जबकि जिलाधिकारी का आदेश है कि ग्राम पंचायत भवन मे ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिव रोज बैठकर जनता की समस्या सुने। लेकिन यहां कोई नहीं बैठता जनता की समस्या सुनने के लिए। अब देखना यह होगा कि योगी के अधिकारी कैसे लापरवाही करने वालो पर कार्रवाई करेगा। इस गांव में कई इंडिया मार्का हैंड पंप है जो पूरी तरह से खराब है उस पर ग्राम प्रधान नहीं कर रहे कोई विचार, सड़के व नालियां गंदगी से बज बजा रही है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी केवल ग्राम प्रधान का घर सफाई करते हैं और प्रधान की जीहुजूरी करके ड्यूटी पूरा करते हैं जिससे गांव में गंदगी फैला हुआ है ।
योगी सरकार के किसी अधिकारी को गांव की व्यवस्था को लेकर निरक्षण ना करने से ग्राम पंचायत दुर्व्यवस्था की मार झेल रहा है।