Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / शिक्षा बहुत ही जरूरी, नेक काम करना, जीवन को नियमित एक रूप से जीना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिक्षा बहुत ही जरूरी, नेक काम करना, जीवन को नियमित एक रूप से जीना

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश बहराइच- नानपारा विकासखंड बलहा ग्राम ककरी स्थित मदीना अरबी यूनिवर्सिर्टी( जाफना शरीफ) में ताजुस्सरिया कान्फ्रेंस का आयोजन कारी उस्मान रजा नूरी की सदारत में हुआ। मेहमाने खुसूसी मुफ्ती अबुल हसन रहे। कान्फ्रेंस को खिताब करते हुए मौलाना नियाज अहमद चतुर्वेदी ने कहा ईश्वर अल्लाह एक है इसके सिवा कोई इबादत के लायक नहीं उसका कोई शरीक नहीं ना उसको किसी ने पैदा किया उसकी कोई औलाद नहीं मौलाना ने संस्कृत वेद तथा कुरआन की रोशनी लोगों को सही जानकारी दी मौलाना ने कहा कुरान दुनिया की सबसे अफजल किताब है और अहले ईमान को उसके रास्ते पर अमल करना जरूरी है । उन्होंने संस्कृत वेद और कुरआन के जरिये इस्लाम की अहमियत को बताया गया । मुख्य अतिथि मुफ्ती अबुल हसन ने कहा तालीम -शिक्षा लोगों के लिए बहुत जरूरत है शिक्षा के बगैर इंसान की जिन्दगी अधूरी है उन्होंने दीन की तालीम पर जोर दिया मुफ्ती सुहैल अख्तर ने बालक के साथ बालिका शिक्षा पर जोर दिया मदीना अरबी यूनिवर्सिटी से पास आउट होने वाले बच्चों को अच्छे काम करने तथा इंसानों की मदद करने को कहा। आयोजक ख्वाजा मनसूर अहमदी ने भी जोरदार तकरीर की कान्फ्रेंस में मौजूद लोग उस समय खुश हुए जब चार साल का बच्चा ख्वाजा हुसैन मदनी ने नाते पाक पढ़ कर सुनाई सबसे आला ओ औला हमारा नबी,, इतने कम उम्र के बच्चें के हौसले को देखकर लोगों ने सुभानल्लाह कहा इसके बाद महिलाओं का प्रोग्राम भी हुआ जिसमें आलीमा कौशर अहमदी, फरहीन अहमदी, हसीना कादरी ,अरबी मदनी, खुशनुमा मदनी ने जलसे को खिताब किया। अंत में देश मै खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ की गई ।

About cmdnews

Check Also

भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती  भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर …

Leave a Reply