बदायूँ 15मार्च
प्रा० स्वा० केन्द्र म्याऊ पर निक्षय दिवस मनाया गया जिसमे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, निक्षय दिवस का उद्देश्य ओ पी डी में आने वाले रोगियों में से टी बी के लक्षणों वाले रोगियों की स्क्रीनिंग करके उनकी बलगम की दो जांचें कराना,पहले से टी बी की दवाई खा रहे मरीजों के छूटे हुए बैंक खाता फीड करना, एच आई वी, यू डी एस टी,ब्लड शुगर की जांच कराना है l क्षय रोग के लक्षणों जैसे दो सप्ताह से लगातार खांसी एवं बुखार,भूख कम लगना, वजन कम होना,सीने में दर्द रहना,रात को अत्यधिक पसीना आना एवं खांसी व बलगम में खून का आना हैं l सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ब्रजेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहान पर देश को 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है टी बी मुक्त भारत के अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करना है बुजेशराठौर ने कहा कि क्षय रोगियों को स्वमसेवी संस्थाओं,राजनैतिक दलों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा स्वेच्छा से गोद लेकर उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराने की घोषणा की है l मरीजों को हर महीने पोषण किट उपलब्ध कराने के साथ साथ उनकी सुख सुविधाओं के साथ सेहत का ख्याल रखेंगी। इसके साथ ही वे टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए संपूर्ण इलाज के बाद टीबी पूरी तरह से ठीक कराने की जिम्मेदारी लेंगे l
क्षय रोग विभाग में तैनात सुपर वाईजर व्रजेशराठौर ने जानकारी देते हुए कहा कि टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है यह आमतौर पर फेफड़ों से शुरू होती है। सबसे कॉमन फेफड़ों की टीबी ही है लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गला, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। टीबी का बैक्टीरिया हवा के जरिए फैलता है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वाली बारीक बूंदों से यह इन्फेक्शन फैलता है इसलिए टी बी के मरीजों को खांसते व छींकते समय नाक एवं मुंह पर कपड़ा लगाना चाहिए l
टीबी के मरीज को उपचार के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी सूरत में डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा न छूटे, वह नियमित रूप से उन दवाओं को सेवन करे | जब तक डॉक्टर न कहें खुद से दवा को बंद बंद नहीं करना चाहिए | ब्रजेश राठौर ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और इलाज बिल्कुल नि:शुल्क है,टी बी उन्मूलन के निर्णायक जंग में लोगों का सहयोग जरूरी है ।
एम ओ आई सी डा० सुशांत वनर्जी ने जानकारी देते हुए वताया कि क्षय रोगियो की पहचान गुण वक्तापूर्ण उपचार और रोगियो के लिये सरकार की ओर से चलाई जा २ही योजनाओ के वारे में विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा० विनेश कुमार ने भी सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा टी०बी के मरीजों को भारत सरकार के द्वारा डी बी टी के माध्यम से पोषण हैतु 500रुपये देती है जिन टी०बी के मरीजों के खाते फीड नही है उन मरीजों की ग्रामवार लिप्ट वनाकर आशा कार्यकत्री को उपलब्ध करा दी गयी है उनके और सी एच ओ के माध्यम से मरीजो के खाते मंगवा कर फीड किये जा रहे है l कार्यक्रम में आनन्द यादव ,अवनीश राठौर २जनीश शर्मा होशियार मिया,अवधेश कटियार ओम कार यादव,सुपर्णा राठौर,रामप्रताप,विनोद रमाकान्त रामरहीश नरेन्द्र कुमार नीरज तथा समस्त स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा ब्यूरोचीफ