Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 पेटी में कुल 224 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की गयी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 पेटी में कुल 224 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की गयी

जनपद बाराबंकी

दिनांक- 07.03.2023

 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 पेटी में कुल 224 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की गयी-

 

जनपद में अवैध शराब की बिक्री/ परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बिन्द्रा स्वीट्स के पास से अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र काली प्रसाद निवासी डेरे राजा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 पेटी में कुल 224 टेट्रा पैक देशी शराब व महिन्द्रा एक्स यू वी UP 32 KU 9000 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 289/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

विपिन कुमार पुत्र काली प्रसाद निवासी डेरे राजा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी

 

बरामदगी-

1. 05 पेटी (224 टेट्रा पैक) अवैध देशी शराब

2. 01 अदद महिन्द्रा एक्स यू वी- UP 32 KU 9000

 

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मौर्या थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

2. उ0नि0 श्री दौमित्र सेन थाना कोतवाली नगर ।

3. हे0का0 रामनवल बदल, का0 सुनील कुमार

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply