अनिवार्य बालचर योजना के अन्तर्गतचल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षिण शिविर का रंगारग कार्यक्रम के आयोजन उपरान्त समापन किया गया ।
शिविरका शुभारम्भ विघालय के प्रधानाध्यापक सुधीरयादव द्वारा स्काउट संस्था ध्वज फहराकर शुभारम्भ किया गया साथ ही प्रधानाध्यापक ने बच्चो को आपदाके समय दूसरो की सहायता स्काउट सिखाती है
मुख्य अतिधि खण्ड शिक्षा अघिकारी रमेशचन्द्र जौहर ने छात्र छात्राओं द्वारा वनाये गये कपडे के तम्बूओ का नगर का भ्रमण किया गया साथ ही निर्णायक मंडल नें सभी को अंक देकर प्रथम ब द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया ।
निणायकमण्डल में श्री मती कमलेश गजेन्द्रसिंह तथा देवेन्द्र कौसिक ने तम्बूओं का निरीक्ष ण किया गया जिसमें .डा० भीमरावअम्वेडकर टोलीप्रथम एवं सुभाषचन्द्रवोस टोली द्वितीय तथा भगतसिहटोलीने तृतीयस्थान प्राप्त किया साथ ही गाइड वर्ग में कल्पनाचावला टोली प्रथम। सरोजनी टोली द्वितीय तथा कस्तूरवा गांधी टोलीने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को माला पहना कर सम्मान किया गया ।
जिला स्काउट / गाइड संस्था से आये वरिष्ठ स्काउट/ गाइड प्रशिक्षिक नन्दराम शाक्य ने बच्चो को बिना वर्तन भोजन / आग वुझाना / प्राथमिक चिकित्सा स्काउट / गाइड नियम एव इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी I
समापन समापन समारोह के अवसर फ्ऱ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जोहर को माला पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह. भेटं कर स्वागत किया गया साथ ही मुख्यआतिथिमहोदय ने सभी छात्र छात्राओ के कार्यो वनाये हुए व्यजनों को देखते कहा कि सभी बच्चों को आर्शीवाद दिया ।
इस अवसर पर मनमोहनसिह दिवाकरशर्मा सुनीलयादव कृष्णस्वरुप सीमायादव प्रधान प्रातिनिधि धर्मन्द्रसिंह के अलावा पत्रकार वन्धु व गणमान्यलोग मौजूद रहेइसके अलावा कार्यक्रम सयोजकसुधीरसिह यादव प्रधानाध्यापक द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षिण शिविर में आये हुए सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया ।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा ब्यूरोचीफ